Latest News

पंजाब में CORONA THREAT UPDATE: जिला जालंधर,कपूरथला और मोहाली जिले से कुल 12 नए केस सामने आए

By 12-4-2020

Published on 12 Apr, 2020 10:52 PM.

जालंधर/मोहाली (प्रजातंत्र शक्ति,जतिंदर टंडन) पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामलों में आए दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। हॉट स्पॉट बने मोहाली में 3 और जालंधर में बीते 24 घंटे में 7 केस पॉजिटिव आए हैं। इनमें से 3 एक ही परिवार से हैं। कपूरथला और फरीदकोट में एक-एक मरीज और बढ़ गया। इसके चलते अब तक राज्य में संक्रमण के कुल 170 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 23 ठीक हो गए तो 12 की कोरोना का यह खतरनाक वायरस जान भी ले गया। दुर्भाग्य से राज्य में सबसे ज्यादा मोहाली जिले में 53 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 37 अकेले गांव जवाहरपुर से हैं। जालंधर में संक्रमितों का आकंड़ा बढ़कर 22 हो गया है।

जालंधर में रविवार को नए मामलों में दो शहर और दो देहात से हैं। सिविल सर्जन डॉ. गुरिंदर कौर चावला के अनुसार शहर में सभी नए मामले पुरानी सब्जी मंडी वाली व भैरों बाजार वाली महिला के संपर्क में आने वालों के हैं। करतारपुर के गांव तलवंडी भीलां के तब्लीगी जमात के पॉजिटिव आए मरीज के संपर्क में आने वाला व्यक्ति पॉजिटिव आया है। हालांकि अब तक सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि पिछली 26 मार्च के बाद नवांशहर जिले में संक्रमण का आंकड़ा न सिर्फ 19 पर रुका हुआ है, बल्कि 10 लोग ठीक भी हो गए हैं। इसके अलावा मौजूदा स्थिति में पठानकोट में 16, मानसा और अमृतसर में 11-11 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।
लुधियाना में 10, होशियारपुर में 7, मोगा में 4, रोपड़ में 3, फरीदकोट में भी 3 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। फतेहगढ़ साहिब, संगरूर, बरनाला, पटियाला और कपूरथला में 2-2 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है तो मुक्तसर में भी एक युवक कोरोना संक्रमित है।

Viewers: 16657

Reader Reviews

Please take a moment to review your experience with us. Your feedback not only help us, it helps other potential readers.


Before you post a review, please login first. Login
Related News
ताज़ा खबर
e-Paper